नई दिल्ली। यूपी निकाय चुनाव में भले ही भाजपा को बड़ी जीत मिली है लेकिन जमानत जब्त होने के मामले में भी भाजपा अन्य दलों से पीछे नहीं रही. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में भाजपा के 3656 उम्मीदवार अपनी जमानत तक बचा नहीं सके. भाजपा उम्मीदवारों को इतने कम वोट मिले कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई.

हालांकि भाजपा ने 2366 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं भाजपा को जो नुकसान उठाना पड़ा है वो पिछले चुनाव के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हालांकि भाजपा राज्य में बड़ी जीत का दावा करते आ रही है.

जमानत जब्त होने का आंकड़ा भाजपा में बाकी पार्टियों की अपेक्षा कहीं ज्यादा रहा. चुनाव में पार्टी के सभी उम्मीदवारों में से 45 फीसदी बीजेपी के उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी जमानत जब्त हुई है. यह आंकड़ा दूसरी पार्टियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

चुनाव में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भाजपा की सभी सीटों पर जीत 30.8 फीसदी है, जबकि नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव में जीत महज 11.1 फीसदी ही रही. नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के 664 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए जबकि हारने वालों की संख्या दो गुनी से भी कहीं ज्यादा थी. हारने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1462 रही.