राकेश चतुर्वेदी, लखनऊ। यूपी में बीजेपी का धुंआधार प्रचार जारी है. भाजपा ने अपने कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उत्तर प्रदेश के रामपुर कारखाना और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें-  शादी के बाद पहली बार आई थी मायके, नवविवाहिता ने जहर खाकर दी जान, नौ दिन पहले हुआ था विवाह

चुनावी सभा में मुख्यमंत्री के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही. सीएम शिवराज ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सपा का मतलब समझाया. सीएम ने कहा कि सपा का मतलब सारा परिवार है. जिसमें, मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री, सांसद उसके बाद अखिलेश, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव, शिवपाल यादव, अंशुल यादव, संध्या यादव, मृदुला यादव, अजंट सिंह यादव, प्रेमलता यादव, सरला यादव, आदित्य यादव, अनुराग यादव, बिल्लू यादव, मीनाक्षी यादव, बंदना यादव है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार-रिश्तेदार सभी पदों पर बैठे हैं और यही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश को खा गए.

इसे भी पढ़ें- मंडलम सेक्टर बनाने पर कमलनाथ सख्तः IT सेल की बैठक में पीसीसी चीफ ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर जताई नाराजगी, कई जिलाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज

वहीं सीएम शिवराज ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर डाली. उन्होंने कहा कि अखिलेश आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा. सीएम शिवराज ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा मुलायम सिंह यादव ने खुद कहा था. मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया दुनिया में किसी ने नहीं किया. सीएम शिवराज ने कहा औरंगजेब ने भी तो यही किया था अपने बाप शाहजहां को ही जेल में बंद कर दिया था और भाइयों का कत्ल कर दिया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus