UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश समेत समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान जोरों पर है. तमाम दलों के बड़े नेता अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हैं और वोटरों की रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वर्चुअल माध्यम का सहारा ले रहे हैं. बीजेपी ने इसे जन चौपाल का नाम दिया है.
पीएम आज दोपहर 01:30 बजे उत्तर उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के वोटरों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 05:30 बजे पीएम गोवा के उत्तरी गोवा (नोर्थ गोवा) की जनता के साथ वुर्चुअल माध्यम से जन चौपाल करेंगे. यह पीएम मोदी की डिजिटल रैलियों का तीसरा सेट होगा, जिसमें पहला सेट 4 फरवरी को और पहला सेट 31 जनवरी को आयोजित किया गया था.
अमित शाह आज बागपत, बिजनौर अमरोहा में करेंगे प्रचार
वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ना चाहती. इसी क्रम में अपनी मजबूत चुनावी पकड़ मनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बागपत के पाबला गांव में सुबह 11 बजे बीजेपी के चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पाबला गांव में ही हैलीपेड तैयार कराया गया है. अमित शाह आज अमरोहा में भी चुनाव प्रचार करेंगे.
10 फरवरी को है पहले चरण का चुनाव
शाह अमरोहा के गजरौला पहुंचेंगे. गृहमंत्री अमित शाह आज को गजरौला के रमाबाई डिग्री कालेज के मैदान में दोपहर 12:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य बीजेपी के बड़े नेता वेस्ट यूपी में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पहले चरण में जिले के तीनों विस क्षेत्रों छपरौली, बड़ौत और बागपत में 10 फरवरी को चुनाव है. बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की पूरी तैयारी कर ली गई है.