लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा की गठन के लिए मतगणना जारी है. गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे हैं. वहीं करहल सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता आगे हैं. कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया आगे चल रहे हैं. रामपुर से आजम खान आगे हैं. यूपी में 403 सीटों पर मतगणना हो रही है.

वहीं लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन आगे हैं. लखनऊ कैंट से BJP के बृजेश पाठक आगे हैं. लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मेहरोत्रा आगे चल रहे हैं. बक्शी का तालाब से SP के गोमती यादव आगे हैं. मोहनलालगंज से सपा की सुशीला सरोज आगे चल रही हैं. लखनऊ की मलिहाबाद से BJP की जया देवी आगे हैं. पूरा यूपी की बात करें तो भाजपा 123, सपा 102, बसपा 5, कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रही है.

आज के नतीजों के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है. फिर बहुजन समाज पार्टी अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चैंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है. यह कुछ घंटों में साफ हो जाएगा.