लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा 241 सीटों पर और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 103 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सुबह 11 बजे तक 403 की 379 सीटों पर रुझान सामने आया है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही थी. अपना दल (सोनीलाल) नौ विधानसभा सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) एक पर, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) दो सीटों पर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सात सीटों पर आगे चल रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीटों से आगे चल रहे थे और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से पीछे चल रहे थे. करहल विधानसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा से आगे चल रहे हैं. चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से पीछे चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION RESULT LIVE : मतगणना जारी, अब तक के रुझानों में योगी आदित्यनाथ आगे

वाराणसी दक्षिण में सपा के कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित आगे चल रहे हैं और योगी सरकार में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं. जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं.