अशरफ अंसारी, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक व्यक्ति ने मुकदमे के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने नगर पालिका चौराहे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और पूरी तरह सड़क जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें :  हल्ला बोल : निजीकरण के साथ अब परामर्शदाता की नियुक्ति का भी होगा विरोध, कर्मचारी संगठनों का ऐलान

जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या

मृतक के साले चांद बाबू ने बताया कि हमारे जीजा अब्दुल अजीज ने जहरीला पदार्थ खाकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। उनका कुछ लोगों से गाड़ी पुरा इलाके में बनी पानी की टंकी के पास में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इस कदर बड़ा की एक पक्ष के लोगों ने मेरे जीजा अब्दुल अजीत के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर हरिजन एक्ट में फंसाए जाने की बात कही और मेरे जीजा को पीटने के लिए ढूंढने लगे। जीजा अपनी बदनामी को लेकर काफी डर गए और उन्होंने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उनको जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया और उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :  Mahakumbh: UPSC के छात्रों को फ्री में कोचिंग… 41 साल से अन्न और जल का त्याग, जानिए कौन हैं ये मौनी बाबा?

शव रखकर किया प्रदर्शन

परिजनों के द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने की जानकारी सीओ सिटी को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और जांच करने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामे को शांत करते हुए जाम को खोला।

इसे भी पढ़ें :  नए साल 2025 पर मंदिरों में पहुंचा अथाह जनसमूह, लाखों लोगों ने भगवान के आशीर्वाद के साथ की साल की शुरुआत, यहां जानिए आंकड़े

सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक अब्दुल अजीज का कुछ लोगों से बाइक को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद झगड़ा इस कदर बड़ा की कहासुनी हो गई और अब्दुल अजीज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में परिवार के लोगों से तहरीर ले ली गई है । मामले की जांच की जा रही है अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।