लखनऊ। शराब पीने वालों को उसके ऊपर लिखी गए जानलेवा चेतावनी से कोई मतलब नहीं है। लेकिन इसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और अवैध शराब को जब्त किया जा रहा है। प्रदेश में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकार मालामाल हो गई है। आबकारी विभाग ने आंकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने में 3952 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। 

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की ओर से की गई प्रर्वतन संबंधी कार्रवाई और अवैध मदिरा की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान से आबकारी के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई महीने में 2024 में 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष इसी माह में प्राप्त राजस्व से 115 प्रतिशत अधिक है। 

आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माह जुलाई में 4700 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 3952.53 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है, जो लक्ष्य का 84.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58310 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष माह जुलाई तक 15736.29 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। आगामी अवधि में उन्होंने अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m