फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
कार गहरी खाई में गिरी
यह पूरा मामला जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र का है। जहां, गुरुसंडी गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। कार इतनी तेजी से नीचे गिरी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।
READ MORE : UP Weather : यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू, प्रयागराज और अयोध्या के लोगों का बुरा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
एक युवक की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य जारी किया। युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर है। मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त होने के बाद परिनजों को सूचित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें