मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां पर बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। इस घटना से शादी वाले घर मे खुशियों को ग्रहण लग गया है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
आकाशीय बिजली ने ली जान
यह पूरा मामला जिले के एक थाना क्षेत्र के गांव पवरई का है। जहां पर शुक्रवार की सुबह जयदयाल नामक एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। जयदयाल पेशे से दूध व्यापारी है जो कि दूध लेकर कहीं से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के नजदीक ही तेज गर्जना के साथ ही उस पर आकाशीय बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई।
READ MORE : मौत निगल गई एक जिंदगी : तेज रफ्तार बाइक खाई में गिरी, एक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर
4 मई को थी बेटी की शादी
ग्रामीण सौदान सिंह ने बताया कि जयदयाल की बेटी मनोरमा की 4 मई को बारात आनी थी उससे पहले ही यह हादसा हो गया। जयदयाल ने अपनी बेटी की शादी एका थाना क्षेत्र के गांव नगला धारा निवासी दिलीप के साथ तय की थी। घर में सब कुछ ठीक चला था शादी की रस्में भी चल रही थी कि इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सब कुछ चौपट हो गया। घर मे मंगल गीतों की जगह रोने और सिसकियों की गूंज सुनाई दे रही है।
READ MORE : मुजफ्फरनगर के जन आक्रोश रैली में बवाल, राकेश टिकैत पर हमला, किसान नेता की पगड़ी गिरी
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया का कहना है कि जयदयाल की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पीड़ित परिवार की जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें