गाजियाबाद। जिले के हिंडन सिविल एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिसके कारण देश के कई शहरों की फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं हैं। हिंडन वेस्टर्न एयर कमांड का सबसे अहम एयरबेस माना जाता है, जहां से सिविल टर्मिनल की फ्लाइट्स एयर बेस रनवे का उपयोग करती हैं। एविएशन कंपनियों द्वारा यात्रियों को बुकिंग राशि वापस की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी उड़ानों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।

हिंडन सिविल एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

हिंडन एयरपोर्ट से सुबह साढ़े सात बजे विमानों की आवाजाही शुरू हो जाती है। जहां से स्टार एयर, फ्लाईबिग एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटें अलग- अलग शहरों के लिए उड़ान भरती हैं। इस एयरपोर्ट से हर दिन देश के शहरों के लिए 30 से अधिक उड़ानें है। हिंडन एयरबेस के रनवे का प्रयोग उड़ान के लिए किया जाता है। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के चलते हिंडन सिविल टर्मिनल को तत्काल प्रभाव से बंद करना पड़ा।

READ MORE : UP Weather Today : बांदा और कानपुर के लोगों का गर्मी से बुरा हाल, प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

स्टार एयर, फ्लाईबिग एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने विभागीय साइट पर उड़ानें रद्द करने की सूचना दी है। जितने लोगों ने टिकट बुक किए थे। उनके पैेस लौटाए जा रहे हैं। वेब साइट पर मौजूद कस्टमर केयर नंबर पर यात्री बात करके इस संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एयरपोर्टों को 10 मई तक उड़ान के लिए बंद करने क आदेश दिए गए है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें