गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने के शव कब्जे में लेते हुए थाने लाई. मृतक पिता के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

चर्चा के मुताबिक आशानाई के चक्कर में युवक की हत्या हुई, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक, सायर गांव निवासी 22 वर्षीय अनिल चौधरी पुत्र लल्लन चौधरी बुधवार की रात 10 बजे खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला था. भोर तक वह घर नहीं पहुंचा.

सुबह करीब 4 बजे गांव के ही घनश्याम राम पुत्र लाल बहादुर राम ने 112 पर सूचना देते हुए बताया कि मेरे घर में चार चोर घुस एक वहां गए थे, जिसमें तीन फरार हो गए और पकड़ा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने से अनिल चौधरी को घायल अवस्था में पाया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से कुछ आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद हुआ है. मृतक के पिता लल्लन चौधरी ने गहमर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफहत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. दबी जुबान ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक का प्रेम प्रपंच चल रहा था और वह किसी लड़की से रात्रि में मिलने के लिए गया था. जहां पकड़े जाने पर लकड़ी के घरवालों ने उसे मारपीटा था.

जम्मू-कश्मीर बस हादसे में अब तक 22 की मौत, अलीगढ़-हाथरस के हैं श्रद्धालु, CM योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

हत्या का मुकदमा दर्ज

इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफहत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

विधवा के कान में युवक ने कही ऐसी बात की तुरंत हो गई राजी, फिर हर दिन युवक उसके घर आता और बिस्तर पर…

फोरेंसिक टीम ने की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची. टीम के लोगों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फारेंसिक जांच टीम के लोगों ने घटनास्थल से मिले सबूतों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H