कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. उत्तरप्रदेश की एक युवती ने होटल संचालक के बेटे पर दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. युवक ने भी युवती के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेलिंग (blackmailing) का केस दर्ज करवाया है. पड़ाव थाना पुलिस में दोनों की क्रॉस FIR दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल होटल मालिक के बेटे और युवती की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. यह पहचान प्यार में बदल गई. कुछ दिनों बाद होटल संचालक के बेटे ने युवती से बात करना बंद कर दिया था. जिसके बाद युवती होटल संचालक के बेटे को रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. युवती ने सप्ताह भर पहले होटल संचालक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी. मंगलवार शाम जब होटल संचालक के बेटे की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया, तो थोड़ी ही देर बाद युवती ने भी होटल संचालक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करा दिया.
ग्वालियर के होटल शेल्टर के संचालक के बेटे मोहित गर्ग की उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली 24 साल की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. फेसबुक की दोस्ती के बाद दोनों आपस में बातचीत भी करने लगे और मेल मुलाकात का सिलसिला भी शुरू हुआ. मंगलवार शाम मोहित ने पड़ाव थाने में FIR दर्ज कराई गई. जिसके मुताबिक युवती बीते 17 जनवरी से उसे रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रही है. 28 जनवरी को युवती ने उसे बुलाया और एक लाख की रुपए की डिमांड की. साथ ही रुपए नहीं देने की सूरत में युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी. इस शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने की FIR दर्ज कर ली है.
चाचा हमारे विधायक है… BJP MLA के भतीजे का शराबखोरी और अवैध खनन करते हुए VIDEO वायरल
उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने भी ग्वालियर के होटल शेल्टर के संचालक के बेटे मोहित गर्ग के खिलाफ सप्ताह भर पहले पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था. जिसमें युवती ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी मोहित से पहचान हुई थी. यह पहचान दोस्ती में बदली और इसी दोस्ती की आड़ में मोहित ने 24 नवंबर 2022 को दुष्कर्म का शिकार बनाया. युवती द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया कि मोहित ने उसे प्यार का झांसा देकर 17 जनवरी तक दुष्कर्म किया, लेकिन 17 जनवरी के बाद से मोहित ने उसे छोड़ दिया और फिर जान से मारने की धमकी दे रहा है.
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों की एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस FIR है. लिहाजा इस मामले में दोनों ही पक्षों की FIR पर जांच की जा रही है. जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक