गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है। वहीं मुख्यमंत्री ने सामाजिक एकता के महत्व को भी दोहराया है। साथ ही उन्होंने 185 करोड़ की लागत की 74 विकास परियोजनाओं की दी सौगात दी हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के मौके पर अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए। वहीं हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी किया। इसके बाद वे गोरखपुर के वनटांगिया गांव पहुंचे। जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह बात कही है।
ऐसे लोगों को मौका नहीं देना है- CM योगी
सीएम ने कहा कि जैसा त्रेता युग में रावण ने बांटने का काम किया था अब ये लोग भी वही काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर इन लोगों को फिर से मौका दे दिया तो ये लोग समाज में अराजकता फैलाएंगे, गुंडागर्दी करेंगी, दंगा कराएंगे। बेटी और बहन की सुरक्षा के लिए ये लोग खतरा बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी: भगवान रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा अर्चना, दीपावली की दी बधाई
उन्होंने आगे कहा कि कहीं गरीबों की जमीनों पर कब्जा करेंगे तो कहीं व्यापारियों का अपहरण करेंगे। कहीं राह चलते किसी शख्स को गोली मारेंगे तो कहीं त्योहारों के पहले दंगा भड़काएंगे उसमें खलल पैदा करने की प्रयास करेंगे। 2017 से पहले यही सब होता था और अगर इन्हें फिर से मौका मिल गया तो दोबारा से फिर वहीं सब कुछ शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री बोले- बांटने वालों से सतर्क रहें
मुख्यमंत्री योगी लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा, एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज बिना डर के लोग उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं। दंगा भड़काने वालों को मालूम है कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो राम राम सत्य है कि तरफ चला जाएगा।
ये भी पढ़ें: भगवान राम की नगरी अयोध्या में महायज्ञ: 57 दिन तक होगा आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
कानून हाथ में लोने वालों का होगा बुरा हश्र
सीएम ने आगे कहा कि अब अगर कोई जबरदस्ती कानून को हाथ में लेगा तो तो उसे भी पता है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर जाएगा। अगर आज कोई किसी बेटी बहन की इजज्त के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसका बुरा हश्र होगा। उसकी भी रावण और कुंभकरण की तरह दुर्गति होगी।
185 करोड़ की लागत की 74 विकास परियोजनाओं की दी सौगात
सीएम योगी ने पावन पर्व दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर के वनटांगिया गांव में 185 करोड़ लागत की 74 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्मार्टफोन, सहायता राशि के चेक व आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक