गोरखपुर। बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में विजयदशमी के अवसर पर भव्य विजय शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखने को मिली। सभी ने एक स्वर में जयश्रीराम के नारे लगाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज विजयादशमी है। हर वर्ष रावण का पुतला दहन होता है। प्रभु श्रीराम हमारे जीवन की प्रेरणा है।

भारत का वैभव खत्म करने की कोशिश हुई

सीएम योगी ने आगे कहा कि स नतन धर्म केवल एक उपासना विधि नहीं है। सनातन धर्म की व्यवस्था पर हम सबका विश्वास होना चाहिए। सनातन धर्म चराचर जगत की सुरक्षा की गारंटी है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति बन गई है, जिन्हें भारत के गौरव पर गौरव की अनुभूति नहीं होती थी। जब सत्ता में थे तो कहते थे कि राम हुए ही नहीं, श्री कृष्ण हुए ही नहीं। देवों को मानते नहीं थे। भारत को कमजोर करत थे। भारत का वैभव खत्म करने की कोशिश हुई लेकिन प्रभु श्रीराम ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया। आज विजयादशमी एक संकल्प लेने का पर्व है।

READ MORE: गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी ने किया महायोगी गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन, जगतजननी और गुरु गोरखनाथ से लोक कल्याण की प्रार्थना की

66 करोड़ लोगों ने रामलीला कार्यक्रम देखा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अधर्म और अन्याय पर विजय का दिन है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई। राम साक्षात धर्म हैं। 66 करोड़ लोगों ने रामलीला कार्यक्रम देखा। मां गंगा और सनातन की जय जय… योगी ने बताया कि कोरोना काल में रामायण सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। विजयादशमी के पावन पर्व पर हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि हम स्वदेशी अपनाएंगे और स्वदेशी को ही अपने घर लेकर आएंगे।