लखनऊ। अयोध्या में कल होने वाले भूमिपूजन से पहले रामलला की नगरी सज-धजकर अब पूरी तरह से तैयार है. रंग-बिरंगी रौशनी  से प्रकाशित नगर में आज शाम दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही पूरा अयोध्या धाम अलौकित हो उठा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी अवास में दीप जलाकर देशवासियों को राम उत्सव की बधाइयाँ दी.

दीप प्रज्ज्वलन के साथ अयोध्या सहित समूचे उत्तप्रदेश में दिवाली जैसा उत्सव हो चला है. अयोध्या के घर-घर में दीए जलाएं जा रहे हैं. भजन-कीर्तन जारी है.

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में रामलला परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. इस दौरान करीब 200 विशेष आमंत्रित मेहमान मौजूद रहेंगे. राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ उत्तप्रदेश सरकार की ओर से की गई है.