लखनऊ. शनिवार की सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रेस कांफ्रेंस प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दमन की राजनीति कर रही है.

कांग्रेस की विचारधारा देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए है. राहुल गांधी निरंतर संघर्ष कर रहे है. प्रियंका गांधी आम जनमानस से जुड़ कर बात कर रहीं हैं. इसलिए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक धीरेंद्र ने कांग्रेस जॉइन किया है. बरेली के प्रमुख चिकित्सक डा. रतन पाल सिंह गंगवार भी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने प्रदेश में नदी अधिकार यात्रा जो बसवार से चलकर और बलिया मांजी घाट तक पद यात्रा करते हुए निषाद भाइयों के अधिकारों के लिए चल रही है. कांग्रेस ने मछुआरे समुदाय के लोगों को नदी, नाले, बालू और मिट्टी पर उनको अधिकार देने का काम किया था. गैर कांग्रेसियों ने अधिकारों को छीन लिया.

आज उसी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा ने निषाद, मछुआरे, बिंद कश्यप समुदाय के अधिकारों को छीन लिया है. भाजपा की नीतियां जन विरोधी है. निषाद समुदाय को मारा पीटा गया. फर्जी मुकदमे लिखे गए, भाजपा ने प्रताड़ित किया. जब रामचंद्र जी को नाव से यात्रा करनी थी, तो ये काम निषाद समुदाय ने किया था, लेकिन भाजपा सरकार में निषादों का अधिकार छीना जा रहा है.

अधिकार को लेकर लगातार यात्रा

रोजाना 22 से 23 किमी ये यात्रा चल रही है. 112 किमी की यात्रा पूरी की गई है. 470 किमी की ये यात्रा होनी है. 53 से अधिक गांव में नुक्कड़ सभा आयोजित है. 238 से अधिक नुक्कड़ सभाएं होनी है. नदी, नाले और मिट्टी का अधिकार सरकार ने छीना है. कांग्रेस निषाद भाइयों के साथ खड़ी है. हम उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए डटे रहेंगे. एनजीटी ने खनन के लिए नियमावली बनाई है. सरकार एनजीटी के नियम को नही मान रही है.