दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद खराब हो रहे हैं। राज्य सरकारें अपने अपने तरीकों से हालात नियंत्रित करने की कोशिशों में जुटी हैं। ऐसे में यूपी सरकार का एक फैसला काफी अचरज भरा है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इनके बीच हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला सरकार द्वारा किया गया। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानों को बंद रखने फैसला भी सरकार द्वारा किया गया लेकिन अब सरकार ने आदेश दिया है कि कंटेंटमेंट जोन के बाद सभी शराब की दुकानें लॉकडाउन के दौरान भी खोली जाएगी।
इस बारे में आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें जो कंटेनमेंट जोन के बाहर हैं सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की तीखी आलोचना की है। उसका कहना है कि अब यूपी की अर्थव्यवस्था चलाने की जिम्मेदारी सरकार ने शराबियों के हाथ सौंप दी है। अब वही राज्य की अर्थव्यवस्था संभालेंगे।