UP GOVERNMENT HOLIDAY LIST 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 की सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सराकर की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 2024 में कुल 56 छुट्टियां निर्धारित की गई है. इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण पर्व और त्योहारों को शामिल किया गया है.
इन त्योहारों और पर्वों को किया गया शामिल-
इन छुट्टियों में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, मोहम्मद हजरत अली के जन्म दिवस, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर, भीमराव आंबेडकर जयंती, रामनवमी, मोहर्रम, महावीर जयंती, बकरीद, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद, गांधी जयंती, दशहरा शामिल है.
इसके अलावा दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस डे, नया साल, जननायक कर्पुरी ठाकुर जन्म दिवस, संत रविदास जयंती, शबे बरात, होली, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मंडे, जमात उल विदा, चेट्रीचंड, चंद्रशेखर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती, बकरीद, मोहर्रम, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा, महाराजा अग्रसेन जयंती, दशहरा महर्षि बाल्मिकी जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती सहित 56 छुट्टियों की घोषणा की गई है. इसके अलावा इस लिस्ट में वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस ईव, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का भी नाम है.
जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई पर्व या त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्म तिथि एक साथ तिथि/दिवस को पड़ता है तो इस स्थिति में अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं की जाएगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि शक संवत् 1945-1946 और विक्रम संवत 2080-2081 (2024) के सभी सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन होंगी.