लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के निर्देशों पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एफपीओ नियमावली जारी की है। यूपी सरकार की पहल किसानों को उद्योगपति बनाने के गुर सिखाएगी। योगी सरकार की पहल पर किसानों को सस्ता लोन और विशेषज्ञ द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा.
फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) से जुड़ी सभी जानकारियां पोर्टल पर किसानों को उपलब्ध होगी। 3 साल तक राज्य स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई सहयोग करेगी। उपज को उत्पाद बनाकर बाजार में बेचने के अलग-अलग तरीके बताएंगे, ताकि किसानों को भटकना न पड़े.
यूपी के 17 विभाग मिशन मोड में एक साथ किसानों के लिए काम करेंगे। 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए प्रदेश कृषक उत्पाद संगठन नीति 2020 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यूपी सरकार ने 5 लाख तक के लोन पर 4 फ़ीसदी अनुदान देगी। राज्य मंडल और जिले स्तर पर समिति का गठन हुआ है । राज्य स्तर पर कृषि उत्पादन आयुक्त, मंडल स्तर पर कमिश्नर और जिला स्तर पर डीएम समिति अध्यक्ष होंगे.