लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा, टीवी कलाकार के अलावा स्थानीय प्रतिष्ठित हस्तियों का सहयोग लेगी. इन हस्तियों के फोटो के साथ प्रदेशभर में होर्डिंग लगाई जाएगी, वहीं सिनेमा और टीवी में ब्रेक के दौरान विज्ञापन चलेंगे.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से लौटे लोगों की फिर से जांच शुरू कर दी है. अधिक संक्रमण वाले राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. करीबन 800 लोग कोविड कमांड सेंटर के संपर्क में है. बता दें कि 3 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के मरीज मिले हैं, इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल के साथ मध्यप्रदेश शामिल है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था. नियोजित प्रयासों से तयशुदा लक्ष्य से 6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया. अब तक उत्तर प्रदेश में 2.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak