लखनऊ. GST सुधारों का लाभ देखने के लिए प्रदेश सरकार बाजारों में उतरेगी. मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद रोजाना 1 से 2 घंटे बाजार में सक्रिय रहेंगे. अभियान के तहत दुकानों में पोस्टर लगेंगे. जिसमें लिखा होगा “गर्व से कहो यह स्वदेशी है’. इस दौरान GST सुधार जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. जो कि 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य GST सुधारों को जनता तक पहुंचाना है. साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना भी इसका लक्ष्य है.
इस अभियान में जनप्रतिनिधि बाजारों में व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक पहुंचेंगे और उन्हें GST दरों में कमी के फायदे के बारे में बताएंगे. साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा भी देंगे. सीएम ने जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में रोज अलग-अलग स्थानों पर इस अभियान का नेतृत्व करने को कहा है. मुख्यमंत्री खुद इस अभियान में शामिल होंगे. साथ में दोनों उपमुख्यमंत्री इस अभियान को लगातार 7 दिन आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा जिलों में प्रभारी मंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उन्हें अभियान से जोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री मोदी से…’, जंगली-जानवरों और छुट्टा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, मौत का आंकड़ा कर देगा हैरान
सीएम ने कहा है कि जनप्रतिनिधि त्योहारों की खरीदारी के मौके पर ग्राहकों से बातचीत कर उन्हें बताएं कि जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. जिससे सस्ता सामान उपलब्ध हो रहा है. ग्राहकों के छोटे-छोटे वीडियो बनाए जाएंगे, जिसमें वे सस्ते सामान मिलने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें