ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। एक्स गर्लफ्रेंड युवक से संपत्ति मे हिस्सा मांग रही थी। जिससे युवक बुरी तरह बिगड़ गया और पत्नी के साथ मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड को मारने की साजिश रची। मृत युवती के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई और पुलिस छानबीन में जुट गई। शुरुआत में यह सड़क हादसा लग रहा था लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई। हत्या से जुड़े सारे तथ्य सामने आ गए।

एक्स गर्लफ्रेंड को कार से कुचला

यह पूरा मालमा जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है। जहां, 16 जनवरी को काजल नाम की युवती की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में यह सड़क हादसा लग रहा था लेकिन पुलिस जांच में सोची-समझी साजिश निकली। बताया जा रहा है कि आरोपी शिव पांडे और मृत युवती काजल एक दूसरे से प्यार करते थे। शिव शादी की बात छुपाकर काजल के साथ लिव इन में रह रहा था। जैसे ही इस बात की जानकारी शिव की पत्नी प्रतिमा को लगी वो अपने पति पर भड़क गई और काजल को पति से दूर रहने की हिदायत दी। जिसके चलते आए दिन तीनो के झगड़े होने लगे।

READ MORE : चाय नहीं बनेगी… बहू की यह बात सुनते ही भड़क गया ससुर, धारदार हथियार शरीर के किए कई टुकड़े

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

पुलिस ने बताया कि एक दिन काजल शिव के घर जा पहुंची और दोनों के बीच से हटने के लिए संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी। जिसके बाद प्रतिमा ने काजल से समझौता कर लिया और शिव पांडे की प्रॉपर्टी में हिस्सा देने की बात कही। पति और पत्नी ने काजल को रास्ते हटाने की योजना बनाई। इसी प्लान के तहत उन्होंने काजल को तुगलपुर बुलाया। युवती जैसे ही वहां पहुंची, तेज रफ्तार गाड़ी से उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही काजल की मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।