प्रमोद कुमार/कैमूर: यूपी के हाथरस के रहने वाले दूल्हे और 2 दोस्त को अपराधियों ने बिहार में बंधक बना लिया बंधक और फिर पैसे की मांग करने लगे. दरअसल, बताया जाता है कि कुदरा की रहने वाली एक महिला ने एक लड़की से शादी करने को लेकर एक होटल से वीडियो कॉल से लड़की को दिखाया कि यही लड़की है. जिसका शादी करनी है, तो लड़के ने अपने 2 दोस्तों के साथ 11 जनवरी को यूपी के हाथरस से कैमूर पहुंचा. जिसके बाद दूल्हे और उसके 2 दोस्तों को भगवानपुर थाना के बभनी गांव के जंगल में बंधक बना लिया गया और उससे पैसे की मांग करने लगे.
फरार हो गए अपराधी
पुलिस को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. रात का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बड़ी सुझबुझ से दूल्हे के साथ 2 दोस्तों को सकुशल रिहा कर लिया. पुलिस ने सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया है और सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कुदरा थाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी के हाथरस के एक लड़के से शादी करने की बात बताई. जिसके बाद इस गैंग में शामिल एक महिला ने एक होटल से लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाई. जिसके बाद लड़के ने अपने 2 दोस्तों के साथ 4 चक्का वाहन से कैमूर पहुंचा.
छापेमारी कर रही है पुलिस
फिर महिला और एक लड़की जिसका शादी का झांसा दिया गया. वह भी शामिल थी. सभी को भगवानपुर थाना के बभनी गांव के जंगल में ले गए और सभी को बंधक बना लिया गया और उनसे पैसे की मांग करने लगे. किसी तरह इस घटना का सूचना पुलिस को मिली, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी के तीनों लोगों को बरामद किया गया, लेकिन रात का फायदा उठाकर सभी अपराधी भागने में सफल रहे. सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत, कोहरे के कारण डंपर से टकराई बाइक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें