हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर कस्बे से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों के पिता मनोज ने 12 वर्षों बाद धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। जब मनोज दूल्हा बनकर बारात के लिए निकला, तो उसे देखने के लिए पूरे मोहल्ले में भीड़ उमड़ पड़ी।

12 साल से साथ में रह रहे थे

बताया जा रहा है कि करीब 12 साल पहले मनोज रायबरेली से एक महिला को अपने साथ लेकर आया था और तभी से दोनों साथ रह रहे थे। लेकिन उस वक्त उन्होंने सामाजिक या धार्मिक रीति से विवाह नहीं किया था। अब परिवार, विशेषकर पिता के दबाव के चलते उन्होंने विधिवत विवाह करने का निर्णय लिया। इस अनोखी शादी की खास बात यह रही कि मनोज के तीनों बच्चों को इस विवाह समारोह से दूर रखा गया। बावजूद इसके, पूरे इलाके में शादी की चर्चा जोरों पर रही और यह विवाह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया।

READ MORE : पहले प्यार फिर दुष्कर्म : महिला ने दर्ज कराई शिकायत तो आरोपी ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

पूरे इलाके में शादी की चर्चा

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाह न केवल सामाजिक परंपराओं को पूरा करने की दिशा में एक कदम था, बल्कि कानूनी रूप से संबंधों को मान्यता देने का भी प्रयास है। शादी में परिवार के नजदीकी रिश्तेदारों के साथ-साथ लोग शामिल हुए।