हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों ने मुर्दों तक को नहीं छोड़ा। यहां डेड बॉडी के साथ तक लूट की जा रही है। यहां कर्मचारियों पर डेड बॉडी से सोने के आभूषण चोरी करने के सनसनीखेज आरोप लगे है। एक महिला सिपाही की बड़ी बहन के पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हुआ है।  

तेरी पत्नी और घर की सभी महिलाओं को उठा लाऊंगा, फिर… दारोगा का Audio वायरल

दरअसल एक महिला सिपाही की बड़ी बहन की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो डेड बॉडी से सोने के आभूषण गायब मिले। इसके बाद महिला सिपाही ने सीएमओ से मामले की शिकायत की। जांच में कर्मचारियों की कारस्तानी उजागर हो गई।  

मर गई ममता : देवर के साथ रहने के लिए महिला ने 4 मासूम बच्चों को नदी में फेंका, 3 की मौत, 1 मिला सही सलामत

फिलहाल, आरोपी दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच करवाई जा रही है। बर्खास्त कर्मचारियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुर्दों से लूट में चीरघर में तैनात अन्य कर्मचारियों का भी हिस्सा लगता था। वे केवल शवों के जेवर नहीं गायब करते थे बल्कि असली जेवरों को निकालकर उसकी जगह पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहना देते थे। शवों से जेवर चोरी करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। 

सिपाही ने बीच सड़क पर महिला कांस्टेबल का पकड़ा हाथ, फिर…, Video वायरल होने के बाद सस्पेंड

दरअसल, महिला सिपाही निक्की की 26 वर्षीय बड़ी बहन पिंकी ने 9 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर हरदोई लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर चले गए थे। इसके बाद 17 जून को निक्की ने सीएमओ डॉ. रोहिताश्व कुमार से मुलाकात की और उन्हें शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बहन के कान में जो सोने की बाली और नाक में नथ थी वो पोस्टमार्टम हाउस में गायब हो गई। फिलहाल, सीएमओ ने इन तमाम आरोपों की जांच के लिए चार डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सभी कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m