हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, घरेलू विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्ममता से हत्या कर दी। बाप और बेटे के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। बात इतनी आगे पहुंच गई कि बेटे ने पालन पोषण करने वाले पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। रिश्तों के इस खूनी अंत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।
पिता-पुत्र का चल रहा था विवाद
यह पूरा मामला जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां, 55 वर्षीय महावीर का अपने बेटे राहुल के साथ विवाद चल रहा था। पिता और पत्रु आए दिन एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे। बीते सोमवार की रात राहुल ने पिता को मारने की साजिश रची। जब उसके पिता महावीर सो गए तो उसने उन पर ईंट से हमला कर दिया। जिसके चलते महावीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कई दिनों से दोनों के बीच चल रहे घरेलू विवाद खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया।
READ MORE : मोहब्बत या पागलपन ? 9वीं की छात्रा के प्यार में पड़ा टीचर, कोचिंग के बहाने बनाता था संबंध, अब OYO Room में…
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें