UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी में जल्द ही होमगार्ड के 44 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होगी।12वीं पास युवा इस पद के लिए पात्र होंगे। पहले योग्यता 10वीं पास थी लेकिन शासन को शैक्षिक योग्यता बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना जरूरी
बताया जा रहा है कि अधिकतम आयु सीमा 45 से घटाकर 30 करने का प्रस्ताव भेजा गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाव हो सकते हैं। पुरुषों को 25 (UP Home Guard Recruitment 2025) मिनट में 4.8 किमी दौड़ना अनिवार्य किया गया है। जबकि महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना जरूरी है। वहीं एनरोलमेंट बोर्ड आईजी होमगार्ड अध्यक्ष बनाए जाएंगे।
READ MORE: MBA की छात्रा से दुष्कर्म: साथ पढ़ने वाले युवक ने पहले की दोस्ती, फिर होटल में बुझाई हवस की प्यास
भर्ती और चयन प्रक्रिया
होमगार्ड पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण जैसे कई चरणों से होकर भर्ती की चयन प्रक्रिया पूरी होगी। बता दें कि होमगार्ड (UP Home Guard Recruitment 2025) की सेवाएं पुलिस, आकाशवाणी, एफसीआई, स्वास्थ्य विभाग, परिवाहन, नगर निकाय, दूरदर्शन, जैसे क्षेत्रों में वर्तमान में ली जा रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें