UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड के 41,424 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार से ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने की विज्ञप्ति जारी की। अब तक सात लाख से अधिक युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है।

17 दिसंबर तक करें आवेदन

प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन करने की लिंक जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थियों का भर्ती बोर्ड के वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में पंजीकरण कराना (UP Home Guard Recruitment 2025) अनिवार्य है। 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं को 20 फीसद आरक्षण भी मिलेगा।

READ MORE: UP Assembly Winter Session : 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

जानें कैसे करे आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 नंबर की सामान्य ज्ञान की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा (UP Home Guard Recruitment 2025) होगी। परीक्षा का समय दो घंटा होगा। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। चयनित अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। बता दें कि अभ्यर्थी अपने जिले के रिक्त पदों के सापेक्ष ही आवेदन कर सकेंगे। सामान्य, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 400 रुपये तथा एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है।