लखनऊ. यूपी में 8 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के SP हटाए गए हैं. श्रद्धा नरेंद्र पांडे को SP कानपुर देहात, राहुल भाटी श्रावस्ती और नरेंद्र प्रताप सिंह शामली के SP बनाए गए. प्रवीण रंजन सिंह DCP नोएडा बनाए गए हैं. जिसका आदेश शासन की ओर से जारी किया गया है.

देखे आदेश-