लखनऊ। UP IPS Transfer यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने सुबह-सुबह 7 और आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। शासन ने लखनऊ-कानपुर कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ में JCP लॉ & ऑर्डर और क्राइम की अदला-बदली की गई है। जिसके मुताबिक आईपीएस बबलू कुमार को JCP लॉ & ऑर्डर, लखनऊ बनाया गया है। अमित वर्मा को JCP क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

READ MORE : UP IPS Transfer : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

कासिम आब्दी बने DCP, कानपुर

वहीं आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को IG सुरक्षा, विनोद कुमार सिंह को एडिशनल पुलिस कमिश्नर, कानपुर बनाया गया है। प्रदीप कुमार को SP EOW, कासिम आब्दी को कानपुर जिले का DCP नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मनोज कुमार अवस्थी को SP लॉ & ऑर्डर, PHQ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें सूची :-