दिल्ली. नागरिकता संशोधन अधिनियम विधयेक के विरोध के नाम पर पूरे देश में हिंसा हो रही है. अब इसकी चपेट में देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी आ गया है. इसके चलते प्रदेश सरकार ने अलीगढ़, सहारनपुर, कासगंज और मेरठ समेत अन्य कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. इन जिलों की इंटरनेट सेवा भी बाधित है.
एएमयू में पथराव फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता देख जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे से 16 दिसंबर की रात दस बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सहारनपुर में रविवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं. देर रात राजधानी लखनऊ में 500 छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. छात्रों को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.
गृह विभाग ने जिलों के जिलाधिकारी और एसपी को सतर्क रहने को कहा है. उनकी सभी छुट्टियां सरकार ने अगले 15 दिनों तक के लिए कैंसिल कर दी हैं. रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस के गेट पर बिल का जमकर विरोध किया था. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में आग भड़क उठी है.