जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक कॉस्मेटिक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया और आग लपटें आसमान को छूने लगी। आग ने पदम शाह की मजार को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना से आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया। दुकान के बगल में बने नर्सिंग होम में मौजूद तीमारदारों ने आग की घटना देखी तो वे दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।
कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग
यह पूरा मामला जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, अंबेडकर चौराहे पर एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकानदार कुछ कर पाता उससे पहले आग पूरे दुकान में फैल गई और सारा समान जल राख हो गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी।
READ MORE : तेज रफ्तार कार खाई में गिरी : एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग को काबू किया और लोगों ने राहत को सांस लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो देखते ही पूरे दुकान में फैल गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें