जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व गृह राज्य मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने की चक्कर में हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पूर्व मंत्री बाल बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह रविवार को मुंबई से जौनपुर के सिद्धार्थ उपवन लान में आयोजित पूर्वांचल युवा महोत्सव में भाग लेने गए थे। सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे कृपाशंकर अपनी फार्च्यूनर गाड़ी संख्या UP 62 CY 0018 से आवास से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। जैसे ही वह जौनपुर बाबतपुर के मध्य अमूल डेयरी के पास पहुंचे थे कि एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई।

ये भी पढ़ें: ‘करहल विधानसभा सहित पूरा क्षेत्र सपा के साथ’, यूपी उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव का बड़ा बयान, कहा- यह लड़ाई रिश्तेदारी नहीं बल्कि…

गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन तब तक उनकी गाड़ी आगे जा रही पुलिस वाहन से टकरा गई। जिससे वो बाल बाल बच गए लेकिन फार्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद वे पुलिस की गाड़ी में बैठकर बाबतपुर पहुंच दिल्ली के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: ट्रेन की AC खराब होने पर हंगामा: शिकायत करने पर RPF ने यात्री को घसीटा, बोगी से नीचे उतारकर की पिटाई, VIDEO वायरल

कृपाशंकर सिंह ने बताया कि ईश्वर की कृपा और लोगों के आशीर्वाद से वे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। जोर से झटका के चलते उनकी कमर में थोड़ा दर्द जरूर है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री रहे हैं। वे जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी रहे हैं।