कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में कांस्टेबल की दर्दनाक हत्या और जलालपुर के चंवरी बाजार में महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास में शामिल एक कुख्यात आरोपी को बक्शा थाना पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया।
बाइक फिसली और आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि बक्शा और तेजीबाजार थानों की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध चुरावनपुर की ओर जाने वाले हैं। रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन बाइक फिसल गई और वे खेत की मेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
READ MORE : पुरानी करेंसी बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश : 1 करोड़ 49 लाख की पुरानी करेंसी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
सीओ सदर ने आगे बताया कि जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव, निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर बताया। फरार बदमाश का नाम काजू यादव बताया गया है, जो वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
READ MORE : प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर भड़के अजय राय, कहा- कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने वाला आजाद घूम रहा और भाजपा…
तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
राजू यादव के पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल आरोपी का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें