
कृष्ण कुमार मिश्रा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अक्खन सराय गांव के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
READ MORE : नदी में समाई 3 जिंदगीः डूबने से 3 बच्चों की मौत, हादसे के कई घंटों बाद 2 की लाश हुई बरामद
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बडौना गांव निवासी 18 वर्षीय आशिक पुत्र रमापति व 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र विपत बिंद बुधवार को अपने बाइक से रिश्तेदारी से सुबह घर वापस आ रहे थे कि जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित अक्खन सराय गांव के समीप तेज रफ्तार बैगनार कार ने बाइक में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
READ MORE : ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सख्त : संभल में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, एएसपी ने दिए कड़े निर्देश
घर में पसरा मातम
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां, चिकित्सकों ने आशिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कन्हैया की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें