कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास देर रात खड़े ट्रक में पीछे से बाइक के टकराने से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गये। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के बाद से अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी।

घर लौट रहे थे बाइक सवार

जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी बदरुन्निसा को बाइक से लेकर जौनपुर शहर किसी काम से गए हुए थे। देर रात को कामकाज निपटा कर जब वह वापस घर लौट रहे थे। जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़े। रात में काफी अंधेरा था सामने दूसरी तरफ से कोई भारी वाहन आ रहा था। इस दौरान तेज रोशनी के चलते उन्हें सड़क पर खड़े वाहन का पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया। जिससे रफीक बाइक लेकर भारी वाहन के पिछले हिस्से में घुस गए।

READ MORE : राजघाट पर हादसा : नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया युवक, भाई को बचाने के लिए लगाई छलांग, फिर जो हुआ…

हादसे की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने दोनों लोगों को खींचकर वाहन से बाहर निकाल कर यूपी अप 112 को फोन करके एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां, देखते ही डॉक्टर ने रफीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पड़ोस के लोग बताते हैं कि जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर इस समय काफी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर दिए जाते हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस इन वाहनों को सड़क से हटाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं लेती।