कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में काम करते वक्त एक मजदूर दूसरे तल से गिर गया। मकान मालिक ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में मातम पसर गया है। वहीं घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
दूसरे तल पर काम करते वक्त गिरा मजदूर
बताया जा रहा है कि जिले रामपुर थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी रिंकू गौतम ( 35 वर्ष ) आशापुर अर्जुनपुर गांव के ठेकेदार विद्यार्थी गौतम के साथ रहकर काफी दिनों से मजदूरी का काम करता था। कुछ दिनों से वह थाना क्षेत्र के सकरा गांव में वीरेंद्र सिंह के घर मकान बनाने में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार की सुबह वह दूसरे तल पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह काम करते-करते दूसरे तल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
READ MORE : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में नये APC की तलाश ! शीर्ष पद के लिए ’89 व ’90 बैच के अफसर दावेदार
मकान मालिक ने उसे भदोही के एक चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर पूर्व प्रधान किस्मत यादव भदोही अस्पताल पहुंचकर उसे घायलावस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई। उसके बाद भी ग्राम प्रधान घायल समझकर रिंकू गौतम को ट्रामा सेंटर ले गये जहां डॉक्टर ने देखते ही मजदूर की मौत होना बताया।
READ MORE : मरे हुए मरीज का डॉक्टर कर रहा था इलाज, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, बोले- हमे उससे मिलने भी नहीं दिया
घटना के संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है ना तो मेरे पास सूचना आया है। फिलहाल मीडिया के लोगों द्वारा जानकारी मिली है इसकी जानकारी करवा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें