कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव के बगल स्थित दशरथा गांव में दोस्तों के संग नहाने गए दो सगे भाइयों की पोखरे में पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबकर मौत हो गई।

दोस्तों के साथ नहाने गए थे मासूम

बताया जा रहा है कि नयनसंड निवासी स्वर्गीय धीरज राय के दो पुत्र ओम राय 13 साल अर्जुन राय 11 साल मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे अपने दोस्तों के साथ बगल के गांव दशरथा में स्थित पोखरे पर खेलते समय नहाने चले गए। जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों डूब गए।

READ MORE : कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी ! मथुरा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों ने 4 महीनों तक नोचा जिस्म

दोनों भाईयों को बाहर निकाला

दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर बगल में क्रिकेट खेल रहे युवक भागकर मौके पर पहुंचे और ओम राय को बाहर निकाला। वहीं अर्जुन राय गहरे पानी में पोखरे की तलहटी में चला गया था। जिसे युवकों ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद बाहर निकालने में सफलता पाई।

READ MORE : अय्याशी के लिए सुहाग की बलिः भतीजे के साथ चाची का भिड़ा टांका, कई बार बने शारीरिक संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पति को उतार दिया मौत के घाट…

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मौके पर पहुंचे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ओम राय को तुंरत अपने सरकारी जीप से लेकर चोरसंड सीएचसी पहुंचे। जहां, चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। थाेड़ी देर बाद अर्जुन को भी लेकर ग्रामीण सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी भी मौत पहले ही हो चुकी है।

READ MORE : दरिंदगी की सारी हदें पार ! 5 साल की मासूम का किया रेप, दोनों हाथ मरोड़कर तोड़ा, फिर…

घटना के पश्चात गांव में कोहराम मच गया। जबकि मां प्रियंका राय का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रियंका के तीन बच्चे थे जिसमे सबसे बड़ी बेटी वर्तिका राय 15 वर्ष ही है।