झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में 12वीं कक्षा के रोहन नाम के छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसने अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पढ़ाई-लिखाई को लेकर चितिंत रहता था। हर साल वह अपनी क्लास में टॉप करता था लेकिन उसे 12वीं का सिलेबस समझ नहीं आ रहा था। जिसके चलते वह डिप्रेशन में था।
READ MORE : राम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, दर्शन करने आए 2 भक्तों की मौत
हॉस्टल के पीछे मिला शव
बताया जा रहा कि रोहन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ता था और वह स्कूल परिसर में बने छात्रवास के कमरा नंबर 31 में रहता था। जब खाना खाकर हॉस्टल के सारे छात्र सो गए तो वह चुप-चाप अपने कमरे से निकला और चौथी मंजिल के छत से कूदकर जान दे दी। सुबह जब बच्चे जागे तो उन्हें रोहन कहीं दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद छात्रों ने उसे ढूंढना शुरु किया और हॉस्टल के पीछे उसका शव मिला।
READ MORE : Sitapur MP sexual harassment case : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ NBW जारी, पुलिस ने तेज की तलाश
स्कूल में नहीं होती थी पढ़ाई
घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस दिगारा स्थित रोहन के स्कूल पहुंची। खबर लगते ही परिजन भी नंगे पांव आए और बेटे को देखकर जोर-जोर से रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। रोहन के बड़े भाई हरनारायण ने बताया कि मेरा छोटा भाई अपनी क्लास का टॉपर था। उसने बताया था कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं हो रही है। जिसके चलते वह मोबाइल से पढाई कर रहा था लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। जिसके चलते वह चितिंत रहता था। मकर संक्राति पर वह घर भी आया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें