कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के एक घर में जेठ और बहू का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जहां पुरुष का शव फंदे से लटका हुआ था, तो वहीं  महिला की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। जब कमरे के अंदर परिजनों ने झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 

BA की छात्रा से दरिंदगी, दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया रेप, फिर हाइवे किनारे फेंककर हुआ फरार   

घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है। पुलिस अंदेशा जाहिर कर रही है कि जेठ ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की होगी, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

पड़ोसी महिला के प्यार में बन गया ‘डर’ फिल्म का शाहरुख खान: हाथ में गुदवा लिया नाम, रात में मिलने घर पहुंचा तो पति ने दी खौफनाक सजा

अंदर से बंद था कमरा 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला है। मासूम बेटा घर के बाहर खेल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। बाकि पुलिस जांच कर रहीं है। पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि आज थाना सेन पश्चिम पारा पर एक सूचना प्राप्त हुई कि न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के एक परिवार के दो लोगों के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। जहां साक्ष्य एकत्रित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m