कानपुर देहात। धनतेरस और दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने भीड़भाड़ वाले बाजारों में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि त्योहार पर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

समाधान करने का आश्वासन दिया

सीओ डेरापुर राजीव सिरोही ने झींझक कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यापारियों व जनता से संवाद किया। सर्राफा कारोबारियों ने भी सुरक्षा को लेकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बता दें कि डीजीपी ने सभी भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण से सम्बंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

READ MORE: खेत में मौत से मुलाकातः कार पर टूटकर गिरा हाइटेंशन तार, युवक की जिंदा जलकर मौत, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल

भीड़-भाड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करें

डीजीपी राजीव कृष्ण ने त्यौहारों दीपावली को लेकर एडीजी, पुलिस आयुक्त, IG, DIG, SSP और कप्तानों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज को लेकर निर्देश दिए है। डीजीपी ने कहा कि सर्राफा और बाजारों में भीड़-भाड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करें। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं। बाजारों में एण्टी रोमियो स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाएं।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस, पीएसी बल के साथ सघन फुट पेट्रोलिंग की जाए।