कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर में 8 जून की देर रात परिवार के साथ बाइक से घर लौट रही महिला की पर्स लूट कर भाग निकले लुटेरों को पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया. पकड़ा गया एक लुटेरा सपा नेता बताया जा रहा है.

पति और बच्चों संग बाइक से घर लौट रही महिला से सीएसजेएमयू के सामने 8 जून को लूट के मामले में बुधवार देर रात जवाहरपुरम में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस लुटेरे के गोली लगी है वह कल्याणपुर के वार्ड 17 से सपा का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. गिरफ्तार के बाद एक फोटो वायरल हुई जिसमें लुटेरा एक पूर्व विधायक के साथ खड़ा है.

आधी रात प्रेमिका ने किया फोन… कहा- जल्दी आओ मस्ती करेंगे… फिर प्रेमी को ऐसे दी मौत

दरअसल, कल्याणपुर के आवास विकास तीन निवासी सज्जन खान उर्फ जीतू 8 जून को देर रात अपनी पत्नी साबिया और दो बेटियों के साथ बाबूपुरवा से लौट रहे थे. तभी सीएसजेएम विश्वविद्यालय के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर सबिया का पर्स छीनकर भाग निकले थे. इस दौरान साबिया जमीन में गिरकर गंभीर घायल हो गई थीं. दोनों लुटेरे बगिया क्रॉसिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे.

पति काम करने गया बाहर, पत्नी को लगी जिस्म की भूख, नाबालिग लड़के को मीठी-मीठी बातों में फंसाई, रोज रात में करने लगी बिस्तर गर्म, फिर एक दिन…

पुलिस ने किया शॉर्ट एंकाउंटर

तलाश में जुटी पुलिस बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर जवाहरपुरम पहुंची. यहां लूट के इरादे से खड़े मुकेश और राजकुमार की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें मुकेश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि साथी राजकुमार को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस बारासिरोही सीएचसी ले गई.

100 CCTV खंगाल कर पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि लुटेरे राजकुमार की निशानदेही पर विनायकपुर स्थित मुकेश के घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में महिला का लूटा हुआ पर्स बरामद कर लिया गया है. ऑपरेशन में 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई थी. घटना वाले दिन दोनों आरोपियों गुरुदेव चौराहे पर खड़े थे, यहीं से दोनों ने परिवार का पीछा किया था.

लोगों को पहचान नहीं पा रही साबिया

हैलट में भर्ती साबिया की सेहत में कुछ सुधार हुआ है. पति सज्जन खान उर्फ जीतू ने बताया कि अब उन्हें हैलट इमरजेंसी की पहली मंजिल पर स्थित पीयूपी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. दिमाग पर चोट लगने के चलते उन्हें लोगों को पहचानने में दिक्कत हो रही है. बाईं आंख खोलने में अब भी दिक्कत है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H