कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ऑटो और मैक्स पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कोचिंग से लौट रही थीं सभी छात्राएं

यह पूरा मामला जिले के अमांपुर क्षेत्र का है। जहां बनुपुरा कोल्ड स्टोर के पास तेज रफ्तार ऑटो और मैक्स पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में ऑटो सवार 17 वर्षीय छात्रा और 32 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम योगी बोले- भारत सदैव विश्व को मानता है एक परिवार

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायल छात्राओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी छात्राएं कोचिंग से लौट रही थी। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।