गोविंद पटेल, कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर के कसया तहसील में कार्यरत तीन लेखपालों के ऊपर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार, कसया तहसील क्षेत्र के सुखारी छपरा निवासी प्रियेश गोंड के शिकायत पर न्यायालय ने लेखपालों के उपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. हालांकि, आदेश के 25 दिनों के बाद उच्चाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ.

आरोप है कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में लेखपालों ने कूटरचित रिपोर्ट लगाया था. वहीं कसया तहसील में तैनात लेखपाल नीलेश रंजन राव, शैलेष दुबे और श्रीनिवास सिंह के खिलाफ कूटरचना, दलित उत्पीड़न, जान से मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ हैं.

मामले में पीड़ित प्रियेश गोंड का कहना है कि जब कहीं से न्याय नहीं मिला तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर लेखपालों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है. ये तीनों लेखपाल काफी प्रभावशाली हैं. पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि दर्ज मुकदमे में जांच निष्पक्ष होगी.