गोविन्द पटेल, कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में प्रशासन ने बिना मुआवजा दिलाए किसानों की जमीन छीन ली। पूरा मामला जिले में स्थित ढाढा चीनी मिल के एनेथोल फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है। किसानों का कहना हैं कि पुलिस प्रशासन और राजस्व की टीम रविवार को गांव आई और ऐनेथाल फैक्ट्री के लिए फोर्स लगाकर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया।
READ MORE : संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- किसानों को बिना किसी शर्त के रिहा करें
वहीं कई किसानों का आरोप है कि खेत में धान की तैयार फसल को रौंदा गया। जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो चीनी मिल द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करके फैक्ट्री का पानी छोड़ दिया। जिसके चलते हम लोग अपने खेत में रवि की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे है।
READ MORE : फिर पलट गई पुलिस की गाड़ी! हादसे में महिला कांस्टेबल की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, Video आया सामने
किसानों ने बताया, खेती की जमीन हम लोगों को एक मात्र सहारा है अगर यही नहीं रहेगा तो हम किसके सहारे रहेंगे। हमने जब जमीन नहीं देने की बात कही तो जमकर लाठियां बरसाई गई। महिला और बच्चों के साथ-साथ वृद्ध जनों को लाठी डंडे से पीटा गया। इससे पहले हमने चीनी मिल लगाने के लिए अपनी जमीन दी थी। अब दोबारा चीनी मिल ने हमारी जमीन बिना पैसे दिया छिन लिया।
वहीं किसानों के साथ हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर किसानों के साथ हुई बर्बरता की बात रखेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे, हम किसी भी कीमत पर किसानों की जमीन छीनने नहीं देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें