गोविन्द पटेल, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दबंगों के हौसले बुलंद है। दबंगों ने खुलेआम महिला और उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को बचाया और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल रेफर किया। घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बाद पीड़ितों को न्याय नहीं मिला। शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया।
महिलाओं को पीटा
यह पूरा मामला जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मी पुर गांव का है। जहां, राजाराम के घर गांव के दर्जन भर लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए। जब मैंने आने का कारण पूछा तो उन्होंने मेरी पत्नी और घर की महिलाओं बेहरमी से पीटना शुरु किया। जब हमने घटना का विरोध किया तो दबंगो मुझे और बेटे को भी लाठी डंडे से जानवरों की तरह पीटा। जान बचाने के लिए हमने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया तो उन्होंने दरवाजा भी तोड़ दिया और घर में रखे कीमती गहने भी लूट लिए।
READ MORE : महाकुंभ 2025 : कौन हैं गीतानंद गिरी महाराज ? सिर पर क्यों धारण किया 45 किलो रुद्राक्ष
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
पीड़ित ने आगे कहा कि हमने जैसे-तैसे करके 112 के माध्यम से पुलिस को संपर्क किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमे बचाया नहीं तो वो लोग हमें जान से ही मार डालते। घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। पीड़ित ने रामकोला थाना दबंगों के खिलाफ शिकायत की लेकिन एक हफ्ते बीत जान के बाद भी न उनकी रिपोर्ट लिखी गई और न ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं बदमाश खुलेआम सड़कों में घूम रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें