कुशीनगर. यूपी पुलिस आए दिन कोई न कोई कांड के लिए चर्चा में रहती है. एक बार फिर यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. दरअसल, यूपी पुलिस का एक सिपाही रात के अंधेरे में मिठाई दुकान से मिठाई चोरी करता दिखा है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें वह मिठाई चुराता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद खाकी पर सवाल उठने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘धोखे की तो एक ही सजा है’… माशूका का गला काटकर प्रेमी ने की थी हत्या, 78 दिन में कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला

बता दें कि पूरा मामला कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के खोट्टा का है. जहां रात्रि में पहरा देने के लिए पुलिस तैनात थी. इस दौरान पुलिस वाला दुकान से चोरी-छिपे मिठाई निकाल लेता है. वहीं जिस पुलिस वाले ने इस काम को अंजाम दिया है, उसकी पहचान हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव के रूप में हुई है.

घटना का वीडियो सामने आने के बाद हेड कांस्टेबल की सफाई भी सामने आई है. हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव का कहना है कि उसने दुकान वाले से पूछकर मिठाई निकाली थी.

देखें वीडियो-