आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर। सऊदी अरब में दीवार के नीचे दबकर सुल्तानपुर जिले के विझुरी गांव के रहने वाले माता प्रसाद की मौत हो गई। शव को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए परिजनों को शासन-प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला। कानूनी झंझट और खर्च ने परिजनों की कमर तोड़ दी और बेटी की शादी के लिए जमा किए 3 लाख रुपए भी खर्च हो गए।

मौत से एक दिन पहले हुई थी बात

15 नवंबर को माता प्रसाद ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। परिवार के हालचाल जानने के बाद उसने अगले महीने घर आने का वादा किया। लेकिन अगले ही दिन, दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को भारत लाने में कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा। सऊदी अरब में दोस्तों ने आवश्यक कागजात तैयार करवाए। इस प्रक्रिया में बेटी की शादी के लिए जमा किए तीन लाख रुपए खर्च हो गए। परिवार को सरकार से कोई मदद नहीं मिली। जब 17 दिसंबर को लखनऊ एयरपोर्ट से शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। देर शाम माता प्रसाद का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

READ MORE : कान खोलकर सुन लो, दुकान खाली कर दो तुरंत… भाजपा नेत्री ने मुस्लिम दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- मैं ताबड़तोड़ हमला करूंगी

माता प्रसाद के विदेश जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर रही थी। पत्नी निर्मला बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ छोटी बेटी के दहेज के लिए पैसे जोड़ रही थी। बेटा अभिषेक इंटर की पढ़ाई कर रहा है, और बेटी शिल्पा बीए सेकेंड ईयर में है। लेकिन नियति के क्रूर खेल ने परिवार का सहारा छीन लिया। माता प्रसाद का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के पहले ही परिवार का हर सपना अधूरा रह गया।

READ MORE : NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां : सोन नदी में लगातार हो रहा अवैध खनन, खनन निदेशालय पहुंचा मामला

बिना मदद के गरीब परिवार टूटा

सरकार से मदद न मिलने और बेटी की शादी के पैसे खर्च हो जाने से परिवार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की अपील की है। माता प्रसाद की मौत ने मजदूरों की सुरक्षा और सरकार की सहायता प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।