इदरीश मोहम्मद, पन्ना। अगर आप भी सोशल मीडिया पर बड़े आयोजनों की रील देखकर सत्संग या मेलों में जा रहे हैं, तो संभल जाइये क्योंकि आपकी हर हरकत पर ‘लुटेरी हसीनाओं’ की पैनी नजर है। ​पन्ना पुलिस ने एक ऐसी अंतर्राज्यीय महिला गैंग का पर्दाफाश किया है, जो भगवान के दरबार में आस्था के नाम पर ‘सेंध’ लगा रही थी। 

यह भी पढ़ें: नाती से मिलने जा रही महिला से दुष्कर्म: बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

ये शातिर महिलाएं कोई मामूली चोर नहीं, बल्कि ‘डिजिटल रेकी’ की उस्ताद हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले बड़े आयोजनों को ट्रैक करतीं, फिर यूपी से बकायदा किराए की ईको कार लेकर शिकार की तलाश में निकल पड़तीं।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर की लापरवाही ने ली आदिवासी युवती की जान, पेट से निकली कैंची, न्याय के लिए परिजनों ने कलेक्ट्रेट में भरी हुंकार

बता दें कि ​ताजा मामला सलेहा के श्यामगिरी का है, जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर इन महिलाओं ने दो मंगलसूत्रों पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन पन्ना पुलिस की मुस्तैदी के आगे इनका ‘हाईटेक प्लान’ फेल हो गया। पुलिस ने मऊ और जौनपुर की 6 ‘लेडी गैंग’ मेंबर्स को गिरफ्तार कर 6 लाख का माल बरामद किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H