लखीमपुर खीरी,शिवोम दीक्षित। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ ब्लाक के मुकुंदा गांव में घायल अवस्था में घोड़ा पछाड़ नाम का सांप दिखाई दिया। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सांप की लंबाई तकरीबन 8 फीट थी और उसके पीठ से खून निकल रहा था। जिसके कारण वह ठीक से रेंग नहीं पा रहा था।

READ MORE : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की इस परंपरा पर जताई आपत्ति, कहा- ‘अपने नियमों में संशोधन करें…’

स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र को इसकी सूचना दी और सफलता पूर्वक उसका रेस्क्यू किया। सर्प मित्र कुंज बिहारी सांप समेत अन्य वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं। कुंज बिहारी घायल सांप को लेकर लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे। यहां सांप का इलाज शुरू किया गया। जैसे ही आस-पास के लोगों को सूचना मिली कि अस्पताल में सांप को इलाज के लिए लाया गया है, यहां भीड़ लग गई।

READ MORE : Parliament Winter Session 2024 Live: अखिलेश यादव ने उठाया संभल का मुद्दा, कहा-‘संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है’

घोड़े से भी तेज दौड़ता है सांप

जिला पशु चिकित्सालय में मौजूद वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने सांप का इलाज किया। उसे दवा लगाई और इसके बाद मरहम पट्टी की। उन्होंने बताया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। फिलहाल टांके लगा दिए हैं। इंजेक्शन भी लगाया है। बुधवार को फिर बुलाया है। यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है। इसकी लंबाई 12 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है। यह सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है।